PUBG MOBILE मे CRATE Open करते समय इस बात का रखे ध्यान तब आसानी से मिलेगी Gun Skins

PUBG MOBILE मे CRATE Open करते समय इस बात का रखे ध्यान तब आसानी से मिलेगी Gun Skins ।

Pubg mobile आज दुनिया का सबसे पसंदीदा गेम में से एक है जिसमें बहुत अच्छे अच्छे गिफ्ट मौजूद है जिसने इसे खेलने वालो को लुभा रखा है और सब को अपने pubg अकाउंट पर अच्छे अच्छे Outfits, Gun Skins और सभी Premium Items को पाने की चाह लगी रहती है जो कि या तो pubg में पैसे लगा कर लिया जा सकता है या free मे पाने पाने के लिए crate open करना होता है जिसके बारे में आप जानते ही होंगे और ये भी जानते होंगे कि crate open करके बेहतर items को पाना कितना मुश्किल भरा होता है इस वजह से अगर आप crate से आसानी से legendry items को पाना चाहते है तो नीचे लिखी बातों को जान में जो आपको आसानी से मन चाहा चीज दिला सकता हैं।

Pubg mobile me crate se aasani se gun skin paaye

सभी को crate open करते समय यह जान लेना चाहिए कि उससे उसे अच्छे गिफ्ट पाने की chance बहुत कम जाते है अगर वह अपने crate को सही समय पर नहीं ओपन करता है। आपको crate open अस समय करना चाहिए जिस समय आप को लगे की उस वक़्त बहुत कम लोग pubg पर online होते है और साथ ही साथ आप को VPN का भी इसतेमाल करना चाहिए और VPN मे भी ऐसे server का चुनाव करना चाहिए जिस पर आप को लगे की वहा उस समय लोग pubg पर कम हो। साथ ही आप को ये भी जानना जरूरी है कि आप जब भी crate खोले तब आप events का भी ध्यान रखे की उसकी तारीख कहीं ख़तम तो नहीं होने वाली है यदी
Free pubg outfit by crate open first time

अगर event शुरू होने की तिथि कम है तो आप को legendry गिफ्ट्स और car ki skins और ज्यादा तर gun ki upgrade skins मिलने का chance बढ़ जाता है पर अगर इवेंट्स की तिथि ज्यादा हो गई हो तो आप को अच्छे आइटम मिलने में बहुत crates को खोलना पर सकता है और chances भी कम जाती है साथ में आप को अगर 100% कुछ बेहतर और प्रीमियम और ज्यादा आकर्षक आइटम चाहिए तो आप को ज्यादा से जयादा crate एक साथ खोलना चाहिए जिससे आप को जरूर कुछ मन पसंद premium items मिलेगी सांथ ही आप को अगर classic crate मे से M416 glacier skin चाहिए तो इस सभी बातो का ध्यान रखना जरूरी है 
10 crate opening and get legendry items

और अगर आप Normal या solider crates खोलते है तो आप को अधिक से भी ज्यादा crate open करना होगा और कोसिसी ये करनी चाहिए कि आप कम से कम 50 से भी ज्यादा crate एक साथ खोले तभी आप को अच्छे items मिलेगे । इस सब बातो को समझ कर आप जब भी crate open करेंगे तब आप आसानी से कोई भी में पसंदीदा outfit, gun skin, car or bike skins, m416 ki skin, m762 ki skin को आसानी के हासिल कर सकते है।



Post a Comment

Previous Post Next Post