MOBILE के GAME कैसे बनाये जाते है | game बनाने का तरीका और Language क्या होता है
आज मोबाइल में बहुत प्रकार के गेम होते जो काफी लोगो का सौक बन चुका है इसलिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि ये सभी गेम बिनाये कैसे जाते है और इसे बनाने में किस भाषा और क्या क्या चीजों की जरूरत होती है। आप को बता दे, मोबाइल में जो गेम आप सब खेलते हो उसे बनाने के लिए एक अलग तरीके के भाषा का उपयोग किया जाता है जिसे कोडिंग भी कहते है । गेम को खेलते खेलते हम सभी को यह जानने का मन करता है कि गेम आखिर बनाया कैसे जाता है और क्या हम इसे बना सकते है और इसे बनाने में क्या क्या चीजों कि जरूरत होती है ये सभी सवाल हमारे मन में आता ही है तो इस सभी सवालो का जवाब जानने के लिए इस को पूरा पढ़े।
मोबाइल में खेले जाने वाले गेम, मोबाइल के सिस्टम के मुताबिक़ तय होता है कि वो किस भाषा या कोडिंग से बनाया जाएगा । आज कल सबसे ज्यादा android mobile का इस्तेमाल होता है इसलिए इसमे खेले जाने वाले गेम की बात करते है । Android mobile मे जो गेम होते है उसे बनाने के लिए Python जैसे भाषाओं का इस्तेमाल होता है और इस भाषा कि जरूरत बहुत होती है । गेम बनाने के लिए आपको कंप्यूटर कि जरूरत होती है और उस में आप को Unity, Blender जैसी software download करना होता है । इस software कि मद्द से आप सब आसानी से किसी भी तरह का गेम बना सकते है।
गेम बनाने के लिए आज बहुत से website भी मौजूद है जिससे आप गेम बना सकते है और यही नहीं पैसे भी कमा सकत है। गेम बनाने के लिए आप को Python जैसे भाषाओं का ज्यादा ज्ञान नहीं चाहिए । अगर आप unity जैसी software से गेम बना रहे है तो आप को बस उसमे 3D model बनाना होता है और और बस unity मे सभी मैजूदा चीजों से उसे गेम में बदला जाता है यह जितना जानने में भरी काम लगता है उतना हीं करने में आसान है बस आप को थोड़ी सी YouTube से unity का tutorial देखने की जरूरत होती है।
अगर आप के मन में भी गेम बनाने की चाह है तो बस आप को Unity या कोई अन्य software को download करना होता है और उसके चलाना सीखना होता है जो बहुत आसान होता है और आसानी से सीखा जा सकता है बस आपको उसे समझना की जरूरत है इस तरह से आप आसानी से गेम बनाना सीख सकत है।
Tags:
How To Make
Important information
ReplyDelete